संतूर,तबला व पखावज की जुगलबंदी ने मोहा सभी का मन
डीपीएस में ‘स्पिक मैके ’ के संयुक्त तत्वावधान में ‘विरासत – 2017’ का आयोजन

13 नवंबर। ग्रेटर नोएडा।दिल्ली पब्लिक स्कूल में। डीपीएस सोसाइटी एवं शास्त्रीय कलाओं को समर्पित संस्था ‘स्पिक मैके ’ के संयुक्त तत्वावधान में ‘विरासत – 2017 ’ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त सुप्रसिद्ध संतूर वादक पंडित भजन सपूरी जी,तबला वादक पंडित मिथिलेश झा जी व पखावज वादक श्री ऋषि शंकर जी की शानदार जुगलबंदियों ने विद्यार्थियों को मंत्र – मुग्ध कर दिया।
पंडित भजन सपूरी जी ने अपनी प्रस्तुति को ताल से आरंभ कर,जाल में पिरोया फिर उसे आकार तक ले कर गए। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संगीत एक साधना है, जो आपको तराश देती है। फिर छात्रों को गुरुमंत्र देते हुए उन्होंने कहा कि आप जो काम करें उसका क्यों और कैसे तलाशें।आपका यह क्या और क्यों ही आपको आपकी मंजिल तक पहुँचाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु चतुर्वेदी ने कहा कि संगीत के स्वर आत्मा को आह्लादित करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के मन में इन सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति प्रेम जगाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है।
|